Rewari News: जिले रेवाड़ी के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे साप्ताहिक भारतीय भाषा समर कैंप का समापन हो गया। समापन अवसर पुरस्कार वितरण किया गया
विद्यालय के स्टाफ सचिव यशपाल आर्य ने बताया कि प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया की अध्यक्षता में विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों को रोचक गतिविधियां संपादित करवाई, जिनमें करीब सात दर्जन विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
समापन सत्र पर प्रतिदिन की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति तथा गतिविधि को पुरस्कृत किया गया, जिसमें करीब दो दर्जन विद्यार्थी शामिल रहे। समापन सत्र पर अध्यापिका लक्ष्मी यादव तथा मंजू शर्मा के निर्देशन में जहां मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, वहीं प्राध्यापिका अनीता यादव व सीमा यादव ने विद्यार्थियों को योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया।
हिंदी अध्यापक शक्ति सिंह की कुशल संचालन में आयोजित समापन सत्र पर वरिष्ठ प्राध्यापक नरेश कुमार ने स्कूल प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग तथा विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों का कैंप में सहयोग के लिए आभार जताया।

















