Rewari News: आईटीआई दाखिले की फिर बढाई अंतिम तिथि

ITI REWARI

Rewari News:  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI ) में अभी भी काफी सीटे खाली है। इसी के चलते ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढा दी गई। इच्छुक विद्यार्थी अब खाल सीटो पर 31 अगस्त तक आईटीआई में दाखिला ले सकेंगे।

फिर बढाई ति​थि: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI ) में खाली सीटों के लिए अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित की गई थी। लेकिन आवेदन नहीं आने के चलते आईटीआई संस्थानों पर सीट रिक्त रह जाने के कारण प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई है।

 

रेवाड़ी में 9 सरकारी आईटीआई के साथ ही प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी संचालित हो रहे हैं। शहर स्थित राजकीय औद्योगिक संस्थान में अभी तक करीब 510 विद्यार्थी दाखिले ले चुके है। इसके बाद भी 90 सीट रिक्त हैं।

हेल्प डेस्क भी स्थापित

Rewari News: आईटीआई दाखिले की फिर बढाई अंतिम तिथि
Rewari News: आईटीआई दाखिले की फिर बढाई अंतिम तिथि

ITI  में विद्यार्थियों की मदद के लिए व हर प्रकार की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। मेरिट के आधार पर संस्थान लेवल पर ऑन द स्पॉट दाखिले जारी है। इसके लिए 31 अगस्त तक वेरिफिकेशन के बाद फीस भर सकते हैं। Rewari News

इन दस्तावेजों की है जरूरत

ITI दाखिले के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत है, उनमें 8, 10व 12वीं कक्षा का प्रमाणपत्र, परिवार पहचान पत्र, मोबाइल फोन (ओटीपी) के लिए, स्वयं की ई-मेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र,   हरियाणा स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (6 माह से पुराना मान्य नहीं होगा), इनकम सर्टिफिकेट (चालू वर्ष का होना चाहिए), पासपोर्ट साइज PHOTO , आधार कार्ड व आधार कार्ड से लिंक पासबुक लेकर आनी होगी।Rewari News

ITI
राजकीय औद्योगिक संस्थान  REWARI ITI के प्राचार्य सुनील कुमार का कहना है कि रिक्त सीट पर दाखिले के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया को लेकर अंतिम बढाई गई ताकि खाली सीटे भरी जा सके।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan