Rewari News: आकेड़ा की मुस्कान दौड में करेगी रेवाड़ी का प्रतिनितत्व

AAKEDA SCHOOL 1

5000 मीटर रेस में आकेड़ा की छात्रा मुस्कान ने लहराया परचम
Rewari News : रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित 5000 मीटर रेस में जिला स्तर पर अंडर 19 बालिका वर्ग में पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल आकेड़ा कि दसवीं कक्षा की छात्रा मुस्कान ने प्रथम स्थान हासिल किया ।

आकेड़ा की मुस्कान दौड में करेगी रेवाड़ी का प्रतिनितत्व
आकेड़ा की मुस्कान दौड में करेगी रेवाड़ी का प्रतिनितत्व

स्कूल प्रवक्ता डॉ.सज्जन कौशिक व रीना यादव ने बताया कि करनाल के अंदर होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंदर मुस्कान रेवाड़ी का प्रतिनिधित्व करेंगी।Rewari News

स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य डॉ.सुविरा यादव, शिवराज, राजेंद्र, हरि प्रकाश,अमीर, अजीत, वीरेंद्र, योगेश, ललित, भीमसेन, वंदना, किरण, राजेश, लक्ष्मी, रिमी, सुदेश, मनीषा,नीतू, मंजू,संजू, सावित्री, किरण ने बधाई दी।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan