EDUCATIONBREAKING NEWSHARYANANATIONAL

Public Holiday: Public Holiday: बच्चों की आई मोझ, अब दो दिन फिर बंद रहेंगे स्कूल

Public holidays:   उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने फरवरी महीने में दो छुट्टियों का ऐलान किया है। परिषद के अनुसार पहली छुट्टी 12 फरवरी तथा दूसरी 26 फरवरी को होगीं। दोनो छुट्टियों का सार्वजनिक घोषणा कर दी गई हैं

बता दे कि उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हैं। इसी के चलते 12 फरवरी को संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में तथा 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर अवकाश रहेगा।

जानिए क्या है प्रावधान: बता दे इन दो ​अवकाश की घोषणा की गई है। दोनो दिन सभी बेसिक और प्राथमिक विद्यालय, जो परिषद से संचालित या मान्यता प्राप्त हैं, वे 12 व 26 फरवरी को बंद रहेंगें

BJP
BJP List: हरियाणा भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची, देखें आपके जिले में किसको मिली कमान

बता दे कि देशभर में संत रविदास जी का जन्मदिन श्रद्धा के साथ मनाया जाता है । इसी को लेकर उत्तर प्रदेश में इसे सार्वजनिक अवकाश के रूप में मान्यता दी गई है तथा इसकी घोषणा कर दी गई है।

HOLIDAY

 

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

Public Holiday दूसरी छुट्टी 26 फरवरी को यानि महाशिवरात्रि पर होगी। इसी के चलते यूपी में इस दिन भी सभी बेसिक और प्राथमिक विद्यालय बंद रहेंगे। क्योकि महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में भगवान शिव की आराधना का प्रमुख पर्व है। इस दिन बडी संख्या में भक्त उपवास रखते हैं, मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं तथा रात्रि जागरण करते हैं। भगतो की पूजा करने के लिए छुट्टी कर दी गई है। Public Holiday

बैंक भी रहेगे बंद: इतना ही 26 फरवरी को बैंको में अवकाश् रहेगा। यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन की अवकाश तालिका के अनुसार 26 फरवरी को सभी बैंकों में भी कार्य बंद रहेगा। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1981 के तहत, यूपी प्रशासन विभाग ने 26 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यानि इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

 

IMG 20250318 071812
Fire in Rewari: MPPL Dharuhera कंपनी में लगी भंयकर आग..Video

सरकारी कार्यालयों की स्थिति

महाशिवरात्रि के दिन न केवल bank  बल्कि सभी Govt office  भी बंद रहेंगेI    इसलिए यदि आपको किसी सरकारी कार्य के लिए कार्यालय जाना है, तो इसे 26 फरवरी के अलावा किसी अन्य दिन के लिए निर्धारित करेंI

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button