Haryana News: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, के गणित विभाग से प्रोफेसर सतीश खुराना को राष्ट्रीय शिक्षा नीति का संयोजक एवं नोडल अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। प्रोफेसर सतीश खुराना वर्तमान में गणित विभाग के अध्यक्ष हैं एवं पहले भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के अंतर्गत विभिन्न क्रियान्वन प्रक्रियाओं में सदस्य रहे हैं।
प्रोफेसर सतीश खुराना ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वयन करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। प्रोफेसर सतीश खुराना ने कहा कि कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी एवं कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने उनकी क्षमताओं पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है।Haryana News
उसको वह पूरी निष्ठा से निभाने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से संबंध विभिन्न महाविद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के संबंध में आने वाले किसी भी शंका के समाधान के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसके माध्यम से वे अपने शंकाओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।Haryana News

















