Success Story: UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों युवा इसकी तैयारी करते हैं लेकिन कुछ चुनिंदा युवा ही इसमें सफल हो पाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी IAS अफसर के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने अपने मजबूत इरादे से UPSC क्रैक कर मुकाम हासिल किया। हम बात कर रहे हैं देहरादून के हरभजवाला की अंकिता कांति की।
हिंदी मीडियम से UPSC टॉप
अंकिता कांति ने UPSC को पास कर देशभर में 137वीं रैंक हासिल की है। खासबात ये है कि अंकिता ने हिंदी मीडियम से UPSC सिविल सेवा परीक्षा टॉप की है। UPSC में 137वीं रैंक हासिल करने वाली अंकिता उत्तराखंड के चमोली जिले के छोटे से गांव चिरखून से ताल्लुक रखती हैं।
10वीं और 12वीं में भी टॉपर
आपको बता दें कि अंकिता के पिता देवेश्वर कांति एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। अंकिता ने हाई स्कूल की पढ़ाई तुंतोवाला स्थित दून मॉडर्न स्कूल से की, जहां उन्होंने 92.40% अंक प्राप्त कर उत्तराखंड बोर्ड में 22वां स्थान हासिल किया।
वहीं संजय पब्लिक स्कूल करबारी से 12वीं में 96.4% अंकों के साथ देहरादून टॉप किया और प्रदेश स्तर पर चौथे स्थान पर रहीं। अंकिता ने DBS कॉलेज से BSC और DAV कॉलेज से MSC (फिजिक्स) की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की।














