Health Tips: मासिक धर्म में स्वच्छता के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

मासिक धर्म के दौरान संक्रमण और बीमारियों से बचने के लिए अच्छा स्थास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखना चाहिए।
धारूहेड़ा:मासिक धर्म में स्वच्छता के प्रति छात्राओं को किया जागरूक
धारूहेड़ा:मासिक धर्म में स्वच्छता के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

Health Tips : पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आकेड़ा में छठी कक्षा और 7वीं कक्षा की लड़कियों के लिए प्रॉक्टर एंड गैंबल हैल्थ केयर लिमिटेड के सहयोग से स्वास्थ्य और स्वच्छता पर एक कार्यशाला आयोजित की गई।

प्रॉक्टर एंड गैंबल से ईशा मल्होत्रा ने छात्राओं को जागरूक किया। ईशा मल्होत्रा द्वारा बताया गया कि अच्छी व्यक्तिगत स्वच्छता खुद को बीमारी से बचने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। मासिक ‘धर्म से संबंधित विभिन्न कलंक पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।

इस बात पर जोर दिया गया कि इस तरह के प्रतिबंध महज अंधविश्वास हैं और हमारे देश की युवा पीढ़ी को ऐसे अंधविश्वासों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।Health Tips

कार्यशाला में उपस्थित छात्राओं को 114 सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए गए तथा सैनिटरी नैपकिन के उचित निपटान के महत्व के बारे में भी बताया गया। हमें संतुलित आहार और नियमित व्यायाम सहित स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए ।

मासिक धर्म के दौरान संक्रमण और बीमारियों से बचने के लिए अच्छा स्थास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखना चाहिए। इस मौके पर डॉ. सुविरा यादव , रीना यादव, मनीषा, लक्ष्मी आदि मोजूद रही।