HBSE: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं (कॉपी) की जांच का काम शुरू कर दिया है। इस काम को सही और ईमानदारी से करने के लिए हरियाण मे इस बार 78 केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की कॉपी जांच का कार्य हरियाणा के 22 जिलों में एक साथ किया जा रहा है।
किया अचानक दौरा: हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने भिवानी के पालुवास में एक जांच केंद्र का अचानक दौरा किया। उन्होंने देखा कि कॉपियों की जांच का काम सही तरीके से और पारदर्शिता के साथ हो रहा है या नहीं।
हर जांच होगी 30 कॉपी: बता दे हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से हर शिक्षक को हर दिन 30 कॉपियां जांचने का निर्देश दिया गया है। इस बार 10वीं की कॉपियों की जांच के लिए 7030 शिक्षक और 12वीं के लिए 4812 प्राध्यापक की डयूटी लगाई गई हैं। बता दे कॉपी जांच का कार्य हरियाणा के 22 जिलों में एक साथ किया जा रहा है।
बोर्ड की कोशिश है कि 10वीं की सारी कॉपियों की जांच 22 अप्रैल तक खत्म हो जाए। इसके बाद 12वीं के नतीजे जल्दी घोषित किए जा सकते हैं।
बोर्ड ने सभी जांच केंद्रों पर शिक्षकों को जरूरी सुविधाएं दी हैं। साथ ही यह सुनिश्चित किया है कि जांच का काम साफ और निष्पक्ष तरीके से हो, इसलिए खास निर्देश भी दिए गए हैं।

















