Haryana: एचटेट परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी, रेवाड़ी में 24 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

Haryana: रेवाड़ी में हरियाणा टीचर पात्रता परीक्षा (एचटेट) 30 और 31 जुलाई को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर तीन सत्रों में कुल 24,618 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एडीसी राहुल मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहेगा और फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षार्थियों को छोड़कर किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के पास रुकने या खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, किसी भी प्रकार के हथियार लेकर जाने पर सख्त पाबंदी रहेगी।Haryana
परीक्षा का शेड्यूल तय कर दिया गया है। पहले दिन 30 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 7,444 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके बाद 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) की परीक्षा में 12,296 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक पीआरटी (प्राइमरी टीचर) की परीक्षा में 4,878 परीक्षार्थी शामिल होंगे।Haryana
एडीसी ने सभी 41 परीक्षा केंद्रों के ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षार्थियों को प्रवेश में कोई बाधा न हो और उनकी जांच प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से पूरी की जाए। इसके अलावा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के फ्लाइंग स्क्वैड भी परीक्षा के दौरान निरीक्षण करेंगे और सभी निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।