धारूहेड़ा: वन विभाग की टीम ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में वन विभाग से रेंज फॉरेस्ट अफसर कमल यादव, फॉरेस्ट प्रधान जितेंद्र कुमार, डिप्टी रेंजर शिवचरण, डिप्टी रेंजर दीपक तथा प्रेम सैनी मौजूद रहे।Haryana News

टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसानी में विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस दौरान बच्चों को वन्य जीवों एवं वनों की सुरक्षा, अधिक से अधिक पेड़ लगाने, पानी की बचत तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने छात्रों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया और विभागीय टीम के प्रयासों की सराहना की। इससे पहले भी सेवा पखवाड़े के तहत विभाग विभिन्न जगहों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा चुका है।
















