Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में CDLU सिरसा के प्रोफेसर डा. असीम मिगलानी को IGU का कुलपति बनाया गया है। प्रोफेसर असीम मिगलानी को 4 माह पहले ही डीन ऑफ कॉलेजिज का कार्यभार संभाला था।

राज्यपाल की ओर से जारी पत्र अनुसार उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए रहेगी। वे वर्तमान में चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा(CDLU) में मैथमेटिक्स विभाग में बतौर प्रोफेसर सेवाएं दे रहे थे। Haryana News
प्रोफेसर असीम मिगलानी को 4 माह पहले ही डीन ऑफ कॉलेजिज का कार्यभार संभाला था। साल 2015 में उन्हें 5 साल के लिए CDLU सिरसा का रजिस्ट्रार भी बनाया गया था।

















