Haryana News: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय से संबद्ध काॅलेजों में परीक्षाओं चल रही है। कालेज में स्टाफ की ओर से नकल करवाई जा रही है। काॅलेजों में परीक्षा व्यवस्था की जांच के लिए बनाई फ्लाइंग स्क्वाड तक कालेज पहुंची तो उनके होश उड गए।
नकल करवाने व अनियमितता पाए जाने पर दो काॅलेज के प्राचार्य निलंबित कर दिए गए हैं। इसी के चलते कोसली और नाहड़ काॅलेज के प्राचार्यों पर कार्रवाई की गई है।Haryana News
बता दे कि दोनों के पास कार्यवाहक प्राचार्य का प्रभार था। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की तत्कालीन कार्यवाहक प्राचार्या की सिफारिश पर उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने कार्रवाई की है। काॅलेजों में चल रहीं परीक्षाओं में नकल होने की शिकायतें मिल रही थीं।
फ्लाइंग स्क्वाड में ये है शामिल: बता दे कि तत्कालीन कार्यवाहक कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने काॅलेजों में परीक्षा व्यवस्था की जांच के लिए फ्लाइंग स्क्वाड के अतिरिक्त तीन अलग-अलग कमेटी का गठन किया था। इसमें कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक के साथ अन्य फ्लाइंग टीम के सदस्य शामिल थे।
अनियमितता के रूप में इन काॅलेजों में व्यापक रूप से विद्यार्थी नकल करते मिले थे। परीक्षा केंद्र का अधीक्षक नदारद मिला और ड्यूटी स्टाफ भी नहीं मिले थे।
इसकी रिपोर्ट आईजीयू के माध्यम से उच्चतर शिक्षा निदेशालय को भेजी गई थी। इस पर संबंधित संस्था के मुखिया होने के नाते प्राचार्यों पर कार्रवाई की गई है।

















