Haryana News: शिक्षक राष्ट्र निर्माता तथा सामाजिक अभियंता होता है, इसलिए वह जीवनभर समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में जुटा रहता है। सच्चा शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। ये विचार जाने-माने आध्यात्मिक विचारक महंत स्वामी नरोत्तम दास महाराज ने आज सीहा स्कूल में व्यक्त किए। वे यहां विद्यालय के अंग्रेजी प्राध्यापक यशपाल आर्य की सेवानिवृत्ति पर आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने की। समारोह में सांस्कृतिक अहीरवाल नामक संगठन के निदेशक सत्यव्रत शास्त्री ने मुख्य वक्ता तथा जिला गणित विशेषज्ञ अशोक नामवाल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। गांव के पूर्व सरपंच विक्रम पांडे ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई।
समारोह में ग्राम पंचायत, स्कूल प्रबंधन समिति तथा क्षेत्र के शिक्षाविदों में सामाजिक कार्यकर्ताओं में श्री आर्य को तीन दशकों की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री आर्य द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘गांँवों की कहानियाँ’ का लोकार्पण मुख्य आकर्षण रहा।
समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए प्रख्यात चिंतक सत्यव्रत शास्त्री ने श्री आर्य के ग्रामीण इतिहास लेखन तथा विशिष्ट अतिथि श्री नामवाल ने शिक्षा विभाग में श्री आर्य के योगदान को रेखांकित करते हुए शुभकामनाएं दी।अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य श्री नाहड़िया ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा तथा सामाजिक सरोकारों को प्रेरक बताया।
पौधारोपण से प्रारंभ हुए इस समारोह में शिक्षाविद् राजसिंह आर्य, हेडमास्टर रामकुमार,वरिष्ठ कवि शुभराम शास्त्री, शत्रुघ्न सैनिक ने अपने विचार रखे। कला अध्यापिका लक्ष्मी यादव के निर्देशन में विद्यार्थियों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विदाई गीत प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया। शिक्षकों शक्ति सिंह तथा मंजू शर्मा के कुशल संचालन में आयोजित इस समारोह में श्री आर्य को अभिनंदन पत्र, पगड़ी,शाल, अंगवस्त्र एवं साहित्य भेंट करके सम्मानित किया गया। उ
न्हें बुड़ौली,लुहाना तथा धवाना के स्कूलों तथा अनेक शिक्षाविदों में सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शताधिक विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा खेलकूद के क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया तथा सेवानिवृत अध्यापक विजयपाल यादव निमोठ, सूबेदार राजेंद्र सिंह, रामनिवास, फोरमैन लाल सिंह, नरेश भारद्वाज, प्रदीप यादव, विजयपाल यादव, सोनू कुमारी, रवि यादव, कोच संदीप कुमार को विद्यालय में विभिन्न प्रकार के सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में सरपंच प्रतिनिधि दीपक यादव, युवा चेतना संगठन से नरेश भारद्वाज व प्रदीप यादव, स्कूल प्रबंधन समिति से नरबीर व नरेश यादव ने विभिन्न परिवार संभाले।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर हरपाल सिंह, कप्तान सत्यनारायण, सुमन यादव, आकांक्षा, शबनम, सुधीर यादव, अक्षय, विजय सिंह, बीरसिंह,नाहर सिंह, कैलाश शर्मा,वेद प्रकाश खोला,सुखपाल,मामराज चौहान, आदि सामाजिक कार्यकर्ता तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। वरिष्ठ प्राध्यापक हरीश कुमार ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

















