Haryana: सैनिक स्कूल में अंतरसदनीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित

SAINK SCHOOL

रंगारंग प्रस्तुति में बच्चों ने बिखेरा जलवा
Haryana : गोठड़ा अहीर स्थित सैनिक स्कूल में आयोजित अंतरसदनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर नृत्य, गायन आदि रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। प्रतियोगिता में मानेकशा सदन विजेता रहा जबकि परेरा सदन दूसरे और सुब्रोतो सदन तीसरे स्थान पर रहा।Haryana

प्रतियोगिता में विद्यालय के वरिष्ठ व अधीनस्थ सदनों के कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दीं। सदन-गीत, समूह-गायन, हिंदी व अंग्रेजी एकांकी, समूह-नृत्य, लोक-नृत्य, मास्टर-स्ट्रोक, एकल-गायन का प्रदर्शन किया गया।Haryana

प्राचार्य कैप्टन बृज किशोर मुख्य अतिथि रहे। बच्चो की ओर से प्रस्तुत किए गए रंगांरग प्रस्तुति में खूब वाह वाहन लूटी। उप-प्राचार्य सुनैना और प्रशासनिक अधिकारी मेजर जय सिंह राठौर ने कार्यक्रम खूब सराहना की।Haryana

इस मौके पर निर्णायक मंडल में उमाशंकर, अमित कुमार और शुची शुक्ला मौजूद रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न सदनों के 476 कैडेट्स ने प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता में मानेकशा सदन विजेता रहा जबकि परेरा सदन दूसरे और सुब्रोतो सदन तीसरे स्थान पर रहा। विजेताओं को सम्मानित किया गया।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan