EDUCATIONBREAKING NEWSHARYANA

Haryana: हरियाणा सरकार ने जारी की राशि, अब प्राईवेट स्कूलों में इन बच्चों की पढाई होगी फ्री

Haryana News: हरियाणा सरकार से शिक्षा को बढावा देने के लिए एक ओर सराहनीय कार्य किया है। नायब सैनी सकार ने ने 134ए के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए फीस की प्रतिपूर्ति 33.545 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।

 

Haryana New Highway
New Expressway: गुरूग्राम फरीदाबाद से दिल्ली की राह होगी आसान, इस हाईवे को मिली हरी झंडी

बता दे कि फीस की प्रतिपूर्ति के अभाव में प्राइवट स्कूल संचालक 134ए के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को दाखिला नही दे रहे है। अब सरकार से इसी का लेकर फीस की प्रतिपूर्ति 33.545 करोड़ राशि जारी की है ताकि छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी।

बता दे कि कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी हैं क्यो कि प्राइवे स्कूलों में शिक्षा की लागत अधिक होती है ऐसे में गरीब बच्चे इस स्कूलो में दाखिला नही ले पाते है। इसी लिए सरकार की ओर ये 134ए नियम बनाया गया हैं

हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट
New Highway: हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट

बता दे कि प्राइवेट स्कूल संघ ने कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए भी इसी तरह की प्रतिपूर्ति राशि की मांग की थीं इस फीस को लेकर कई बार स्कूल संचालक विरोध भी कर चुके है। Haryana News

बता दे कि शिक्षा विभाग के अनुसार प्राइवेट स्कूलों ने इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी 2015-16 से निशुल्क शिक्षा शुरू की गई है, लेकिन हरियाणा सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं। अक्सर दाखिलो के समय विवाद बना रहता है। Haryana News

BARISH
Weather Alert: हरियाणा में अभी नही थमा है बारिश का दौर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

प्राइवेट स्कूल संघ का यह कहना है कि इन कक्षाओं के लिए भी जल्द से जल्द फीस प्रतिपूर्ति राशि की घोषणा की जाए, ताकि स्कूलों को अपने खर्चों की भरपाई हो सके और छात्रों की शिक्षा में कोई परेशानी नहीं हो। Haryana News

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button