DU UG Admission की पहली लिस्ट जारी, जानिए कैसे चैक करें

DU

DU UG Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन के लिए सीट अलाॅटमेंट की पहली लिस्ट जारी हो गेई है. जिन छात्रों ने दाखिले के लिए फेज 1 के तहत रजिस्ट्रेशन किया है. वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in और admission.uod.ac.in पर जाकर सीट अलाॅटमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं.

पहली लिस्ट में जिन छात्रों को सीट अलाॅट की जाएगी उन्हें 16 से 18 अगस्त तक अपनी सीट स्वीकार करनी होगी. सीट स्वीकार करने के बाद छात्रों को दाखिले के लिए 21 अगस्त तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा.

मैरिट List  कैसे करें चेक?

DU Admission  वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर मेंरिट चैक की जा सकती है.होम पेज पर दिए गए डीयू यूजी सीएसएएस 2024 फर्स्ट सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें तथा बाद में पूरी डिटेल्स भरके लिस्ट चैक कर सकते है.

delhi university

जानिए UG की कितनी सीटें?

DU Admission में अंडर ग्रेजुएट की कुल 71 हजार सीटें हैं. ये सीटें विश्वविद्यालय से सभी 69 काॅलेजों में हैं, जिन पर एडमिशन होना है.

दिल्ली विश्वविद्यालय से यूजी एडमिशन का शेड्यूल पहले की जारी कर दिया था. जिन छात्रों ने CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. वह डीयू यूजी एडमिशन प्रक्रिया में नहीं शामिल हो सकते हैं.

 

How to download List

सीट आवंटन रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को आवंटित सीट की स्वीकृति के लिए अपने CSAS(UG)-2024 डैशबोर्ड पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और फीस जमा करनी होगी.

पहले राउंड की एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद दूसरे राउंड के लिए सीट अलाॅटमेंट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. दूसरी मेरिट लिस्ट लिस्ट 25 अगस्त को जारी की जाएगी.DU UG Admission

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan