Haryana : शिक्षा मंत्री Mahipal Dhanda ने किया ऐलान, अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग

MAHIPAL DHANDA 2

Haryana:  हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी राहत देने वानी सूचना आ रही है। नायब सैनी सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। Haryana

हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया है कि गरीब और मेधावी छात्रों को अब मेडिकल कोचिंग के लिए निजी संसाधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ऐसे विद्यार्थी डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं, अब उन्हें नीट और अन्य मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए मुफ्त में मेडिकल कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।

हरियाणा की इस राहत से लाखो युवाओ को फायदा मिलेगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल Mahipal Dhanda ने इस फी कांचिंग की योजना को लेकर पूरा खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

MAHIPAL DHANDA

बता दे कि इस योजना का मकसद कक्षा 10वीं और 12वीं के मेडिकल स्ट्रीम के छात्रों को नीट और अन्य मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में निशुल्क सहायता करना है। Haryana

पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट शुरू: बता दे हरियाणा में पहले चरण में हरियाणा के जिले से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा । इस साल अगर रिजल्ट सही मिला तो फिर इसे राज्य भर में विस्तार दिया जाएगा। इस योजना के चलते सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को कोचिंग देने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

सपने साकार होंगे साकार: इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों के बच्चों को अवसर प्रदान करना है। अक्सर गरीब बच्चे कोेचिंग के अभाव में प्रतियो​गिता फाईट नहीं कर पाते है। जो विद्यार्थी प्राइवे कोचिंग सेंटरों की फीस नही भर सकते, उन्हें अब हरियाणा सरकार की मदद से अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौका मिलेगा।Mahipal Dhanda

जानिए क्या है इस योजना का उद्देश्य? बता दे कि इस योजना का उद्देश्य राज्य के उन छात्रों को मुफ्त में कोचिंग सुविधा देना है, जो डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं। लेकिन गरीब के चलते या आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में दाखिला नहीं ले पाते। अब इनको मुक्त ट्रेनिंग दी जाएगी। Haryana