CBSE Exam Pattern : CBSE से पढाई कर रहे विद्यार्थियों के यह बहुत जरूरी Information है। CBSE ने इस साल होने वाले Exam Pattern में Change किया है। इस बदलाव का मकसद विद्यार्थियो की प्रैक्टिकल Knowledge को जांचना है।CBSE News Exam Pattern
बता दे कि केवल किताबों में पढकर अक्सर विद्यार्थी सवालों के जबाव दे देते है लेकिन प्रैक्टिकल नॉलेज का इस तरह की परीक्षा में नही जांची जा सकती है। इसी के चलते नई शिक्षा नीति ENEP – 2020 को ध्यान इस बार इस साल के Exam Pattern में बदलाव किया गया है।
बता दे कि इस पर्टन में सीबीएसई ने योग्यता आधारित सवालों पर अधिक फोकस किया है। इन पर्टन का मकसद विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल नॉलेज को जांचना है। कहीं ऐसा तो नहीं कि वे किताबो से रटी रटी चीजो के आधार पर जबाव दे रहे हो।CBSE News Exam Pattern
कम होंगे ये प्रशन: इस बा बदले जा रहे Exam Pattern में लघु और दीर्घ प्रश्नों को कम किया जाएगा। सीबीएसई के इस बदलाव का मकसद विद्यार्थियों की आलोचनात्मक सोच और समस्या समाधान कौशल का आंकलन करना है।
क्योकि इस Exam Pattern के चलते प्रारूप में रटने पर दिए जाने वाले महत्व को कम करने पर भी जोर दिया गया है। इस पैटर्न का मकसद किताबी ज्ञान की बजाय प्रेक्टिकल ज्ञान को बढाना हे।
जानिए क्या होगा बदलाव CBSE News Exam Pattern
बता दे कि प्रश्न अलग-अलग रूपों में आएंगे, जिनमें बहु विकल्पीय प्रश्न (MCQ), केस बेस्ड प्रश्न और स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न शामिल हैं।
कक्षा 10वीं के लिए फॉर्मेट पिछले शैक्षणिक सत्र के मुताबिक है। जबकि 50 फीसदी सवाल योग्यता आधारित हैं। लेकिन कक्षा 12वीं के लिए योग्यता आधारित प्रश्नों का अनुपात 40 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत किया जाएगा।CBSE News Exam Pattern
सीबीएसई जिला कोऑर्डिनेटर विक्रम सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है।CBSE News Exam Pattern