EDUCATIONBREAKING NEWSDELHIENTERTENMENTNCR NEWS

UPSC : 10वीं में 35% नंबर लाया लड़का, मां-बाप ने UPSC टॉपर जैसा जश्न मनाया, देखिए वीडियो

वीडियो देख लोग बोले, ‘हर मां-बाप ही ऐसे होने चाहिए, नमन है ऐसे माता पिता को’.
खुश नसीब है विशाल, महज 35 फीसदी अंक पर मां पिता ने दी बधाई
खुशी मनाते हुए माता पिता की वीडियो हुई वायरल, समाज को दिया नया संदेश

UPSC : Best24News: सोशल ​मीडिया पर Marks  लेने पर बधाई देने व लेने वालो की होड लगी रहती है। मां बाप शेयर करते रहते है कि मेरे बेटे ने इतने अच्छे मार्क लिए है। कई मा बाप दुखी भी होते है उनके बच्चो को अच्छे मार्क नही आए है। इतना ही नहीं कई मां बाप तो बच्चो को धमका भी देते है।

मिलिए ऐसे मां बाप ने जिसने पास होने पर मनाया जशन

विशाल मुंबई के ठाणे में रहते हैं। उन्होंने 10वीं की पढ़ाई मराठी माध्यम से की है। विशाल ने 35% मार्क्स लेकर पास किया है। भले ही विशाल ने महज 35 फीसदी नंबर लेकर पास किया हो, लेकिन उनके मां पिता ने टॉप करने से कम नहीं लग रहा है। UPSC

 

इस बात की खुशी जाहिर करने के लिए वे जश्न मना रहे हैं।

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !
दे देते है जान

कई बार बच्चे कम मार्क्स आने पर जान तक दे देते है। जिनके लिए मां बाप के पास सिर्फ पछताछा ही रह रहता है। लोगो को कहना है 99 फीसदी मां बाप कम नंबर आने पर संतान का ताने मारते है। यही कारण ही 5 से 6 फीसदी आत्महत्या कर कर बैठते है।UPSC

ऐसे होने चाहिए मां बाप

जैसे ही बेटे के पास होने की खुशी मनाते हुए वीडियो वायरल हुए तो लोगो की कोमेंट की बाढ आ गई। सबसे खुशी की बात तो यह है जितने लोग यूपीएसी पास होने पर बधाई देते है उसके ज्यादा विशाल के मां बाप की इस पहल को लेकर बधाई दी जा रही है।

Delhi Metro
राजस्व बढ़ाने के लिए Delhi Metro का नया विकल्प, ब्लू डार्ट कंपनी से हुआ समझोता

 

कई स्टूडेंटो ने तो यह तक कह दिया है ऐसे की माता पिता होने चााहिए। कईयो ने तो यह कहा है मार्कस कोई मायना नहीं रखता पास होकर प्रतियोगिता मे फाईट कर नौकरी पाना ही मायना रखता है। ऐसे युवा टॉपरो से नौकरी की परीक्षा मे हमेशा ही आगे रहते है।
धन्य हो ऐसे माता पिता….को सलाम

 

अभिनंद बेजेंक नाम के यूजर ने लिखा,

‘ये तरीका एक नंबर है. आपके एजुकेशनल सर्टिफिकेट या परफॉर्मेंस आपका भविष्य तय नहीं कर सकते हैं. सब आपकी मेहनत पर निर्भर करता है कि आपने कितनी मेहनत की है. 
आगे के लिए ऑल द बेस्ट.’

खरखडा गांव में पीडब्लूएडी की जमीन में आने वाले मकानो की तोड फोड
Haryana: रेवाड़ी के इस गांव में चला बुलडोजर, 37 मकानों से हटाया अवैध कब्जा..Video
1686155719000abhinand

 

Source: thelallantop news……

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button