EDUCATIONBREAKING NEWSHARYANAPOLITICALREWARI

Haryana News: खंड शिक्षा अधिकारी रेवाडी ने सीहा स्कूल में विद्यार्थियों को वितरित की साइकिलें

Haryana News :रेवाड़ी जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवीं से बारहवीं कक्षा में अध्यनरत अनुसूचित जाति के 25 विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से साइकिलें उपलब्ध कराई गई हैं।

जिनका वितरण खंड शिक्षा अधिकारी संतोष तंवर के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय परिसर में किया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया ने की।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती तंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार तथा शिक्षा विभाग शैक्षणिक क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए छात्रोन्मुखी परियोजनाओं को निरंतर गंभीरता से लागू कर रहे हैं, जिनमें दूर दराज के विद्यार्थियों के लिए साहिल कल उपलब्ध कराई गई हैं।

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

उन्होंने विद्यालय के मिड डे मील, निर्माण कार्य, प्रयोगशालाओं, वार्षिक परीक्षाओं, नए सत्र की तैयारियों, मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण प्रारूप के अलावा प्राथमिक स्कूल में एफएलएन केंद्रित निरीक्षण कर संबंधित निर्देश दिए तथा बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय व्यापी एनडीडी कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट वितरण से करवाई।

प्राचार्य नाहड़िया ने कहा कि शिक्षा विभाग की इस साइकिल परियोजना से अब आसपास के गांवों बुड़ौली,मसीत,लुहाना,धवाना आदि से पैदल आने वाले विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

RAIL LINE
Delhi-Ambala Rail Route: फोरलेन होगा ये रेल मार्ग, 7,074 करोड़ रुपए होंगे खर्च, इस गांवों के किसानों की हुई मौज

 

स्टाफ सचिव यशपाल आर्य ने मुख्य अतिथि के अलावा स्वास्थ्य विभाग से आए प्रतिनिधियों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। Haryana News

 

Delhi Metro
राजस्व बढ़ाने के लिए Delhi Metro का नया विकल्प, ब्लू डार्ट कंपनी से हुआ समझोता

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button