EDUCATIONBREAKING NEWSHARYANAPOLITICALREWARI

Haryana News: खंड शिक्षा अधिकारी रेवाडी ने सीहा स्कूल में विद्यार्थियों को वितरित की साइकिलें

Haryana News :रेवाड़ी जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवीं से बारहवीं कक्षा में अध्यनरत अनुसूचित जाति के 25 विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से साइकिलें उपलब्ध कराई गई हैं।

जिनका वितरण खंड शिक्षा अधिकारी संतोष तंवर के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय परिसर में किया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया ने की।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती तंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार तथा शिक्षा विभाग शैक्षणिक क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए छात्रोन्मुखी परियोजनाओं को निरंतर गंभीरता से लागू कर रहे हैं, जिनमें दूर दराज के विद्यार्थियों के लिए साहिल कल उपलब्ध कराई गई हैं।

Colleges Students
Haryana Chirag Yojana: अब प्राईवेट स्कूलों में नही देनी पडेगी फीस, इसके लिए यहां करें अप्लाई

उन्होंने विद्यालय के मिड डे मील, निर्माण कार्य, प्रयोगशालाओं, वार्षिक परीक्षाओं, नए सत्र की तैयारियों, मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण प्रारूप के अलावा प्राथमिक स्कूल में एफएलएन केंद्रित निरीक्षण कर संबंधित निर्देश दिए तथा बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय व्यापी एनडीडी कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट वितरण से करवाई।

प्राचार्य नाहड़िया ने कहा कि शिक्षा विभाग की इस साइकिल परियोजना से अब आसपास के गांवों बुड़ौली,मसीत,लुहाना,धवाना आदि से पैदल आने वाले विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Gurugram Metro
Gurugram Metro को मिली हरी झंडी! यहां बनेगे स्टेशन, ये है पूरा रूट मैप

 

स्टाफ सचिव यशपाल आर्य ने मुख्य अतिथि के अलावा स्वास्थ्य विभाग से आए प्रतिनिधियों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। Haryana News

 

Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली उठान को करेंगें रवाना
Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली इस दिन उठान को करेंगें रवाना !

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button