CTET Result को लेकर आई बड़ी अपडेट, देखेें कब जारी होगा परिणाम

CTET Result 2021: दिसंबर सेशन की परीक्षा का परिणाम जल्‍द ही जारी होने वाला है। पहले 15 फरवरी को होने की सूचना चर्चा मे आई थी, लेकिन परिणाम (CTET Result 2021) 15 फरवरी को नहीं हुआ। सीबीएसई की तरफ से अब अगली तारीख भी जारी नहीं की गई है।
Government : मोदी सरकार युवाओं को दे रही पक्की नौकरी, वायरल हो रहा मैसेज, जानें क्या है प्लान?

परीक्षा में उपस्‍थ‍ित उम्‍मीदवारों की बेचैनी, इंतजार के साथ बढती जा रही है। बता दें कि परिणाम (CBSE CTET result) की घोषणा आध‍िकार‍िक वेबसाइट ctet।nic।in पर की जाएगी।

Haryana Elections: हरियाणा में निकाय चुनाव की तैयारियां शुरु, भाजपा ने नियुक्त किए प्रभारी, देखे लिस्ट
PM Kusum Yojana : किसानों के लिए खुशखबरी, सोलर पंप के लिए करना होगा सिर्फ 25 प्रतिशत भुगतान, जानिए कैसे आवेदन
कब जारी होगा परिणाम:
बता दें कि बोर्ड ने परीक्षा का परिणाम जारी करने की संभावित तारीख 15 फरवरी 2022 बताई थी। लेकिन अज्ञात कारणों से इसे टाल दिया गया है। बोर्ड ने हालांकि फिलहाल किसी तारीख की घोषणा नहीं की है। उम्‍मीद की जा रही है कि परिणाम की घोषणा इस सप्‍ताह या अगले सप्‍ताह तक हो सकती है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई सीटीईटी परिणाम 2021 घोषित करेगा। उम्मीदवार दिसंबर सत्र की जांच सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet।nic।in के माध्यम से कर सकते हैं।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 दिसंबर से 21 जनवरी, 2022 तक देश भर के विभिन्‍न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बोर्ड ने 1 फरवरी, 2022 को आंसर की जारी की और 4 फरवरी, 2022 तक आपत्ति विंडो सक्रिय कर दी गई। आंसर की पर आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को एक राशि का भुगतान करना पड़ा।
प्रसव के दौरान धारूहेडा में नवजात की मौत, बाल बाल बची मां, गृ​ह मंत्री को भेजी शिकायत

परीक्षा में पेपर I और पेपर II था। पेपर I उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा I से V तक शिक्षक बनना चाहता है। पेपर- II उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा VI से VIII के लिए शिक्षक बनना चाहता है। सीबीएसई सीटीईटी परिणाम (CBSE CTET result) का कोई पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच नहीं होगी। इस संबंध में किसी भी ईमेल या पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।