Admission: हरियाणा के जो युवा कॉलेज में एडमिशन से किसी कारण से वंचित रह गए है उनके लिए एक बार सुनहरा मौका है। उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से हरियाणा के कॉलेजों में विभिन्न संकाय में दाखिले के लिए एडमिशन पोर्टल 23 अक्टूबर तक ओपन कर दिया है।
सुनहरा मौका: दाखिले से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। एक बार फिर कॉलेज में दाखिले लेने वाले युवाओ को सुनहरा मौका दिया गया है। वे अपने दाखिले के अनुसार एडमिशन पोर्टल 23 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते है।Admission
जानिए क्यों उठाया ये कदम
बता दे कॉलेजों में अभी भी कई संकायों में सीट खाली रह गई है। खाली रह गई सीटों को देखते हुए उच्चतर विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है।
शिक्षा विभाग के मुताबिक, विद्यार्थी 23 अक्टूबर तक विभिन्न कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं और एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिला ले सकते हैं।
बता दे कि स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में जिन छात्र व छात्राओं ने अभी तक किसी कारण से दाखिला नहीं लिया है, वे इस सुनहरे मौका फासदा उठा सकते है। वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिस कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, वहां संपर्क कर सकते है या फिर आन लाईन अप्लाई कर सकते है।Admission