Uncategorized
Education News: अध्यापकों ने चलाया दाखिले के लिए डोर टू डोर अभियान
रेवाडी: सुनील चौहान। रतनथल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक के अध्यापको ने स्कूल में दाखिले के लिए गांव व ढाणियों में डोर टू डोर कैंपेन चलाकर अभिभावकों को जागरूक किया गया। शुक्रवार को सरकारी स्कूल के सभी अध्यापकों ने डोर टू डोर जाकर अभिभावकों को स्कूल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। अध्यापकों ने अभिवावकों से अपील की कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में ही करवाना चाहिए क्योंकि सरकार द्वारा काफी स्कीमें चलाई जा रही हैं। प्राइवेट स्कूलों में जा रहे बच्चे उनसे महरूम रह जाते हैं। निजी स्कूल जो बिना मान्यता के चल रहे हैं, उनमेें दाखिले से बच्चों का भविष्य अंधकार में हो जाता है। इस मौके पर जागरूकता व दाखिले की अपील को लेकर डोर टू डोर पपलेट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रवक्ता किरणपाल, दीपक, मनोज कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।