जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को ED ने किया अरेस्ट, जानिए क्या है घोटाला ?
नई दिल्ली: केनरा बैंक के 538 करोड़ रुपये घोटाले के आरोप में एयरवेज (Jet Airways) के फाउंडर नरेश गोयल (Naresh Goyal) को ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।रेवाड़ी AIIMS का शिलान्यास करेंगे PM Modi, डीसी ने किया दौरा
क्या है पूरा मामला
बंद पड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज (Jet Airway) के प्रमोटर रहे नरेश गोयल (Naresh Goyal) पर ईडी का शिकंजा कसता चला गया। ईडी ने नरेश गोयल समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया। हाल ही में गोयल के मुंबई और दिल्ली के आठ ठिकानों पर छापेमारी की गई।Delhi Traffic Advisory: G20 से पहले पुलिस करेगी मोक ड्रील, घर निकलने से पहले जानिए रूट
जांच एजेंसी ने केनरा बैंक की शिकायत पर एक नया मामला दर्ज किया है। केनरा बैंक का आरोप हैकि उसने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (जेआईएल) को 848.86 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए थे, जिनमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया हैं।