ECI की नायब सरकार को फटकार, Haryana में नहीं होगी पुलिस की भर्ती

BREAKING NEWS
ECI: हरियाणा में विधानसभा चुनावों का​ बिगुल बच चुका है। ऐसे में नायब सैनी सरकार ने हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5600 पदों, TGT और PTI के 76 पदों पर भर्ती करने के निर्देश दे दिए। जैसे ही मामला चुनाव आयोग के पास पहुंचा तो आयोग ने भर्ती को लेकर रोक लगा दी है। शिकायत पर हुआ सज्ञान भाजपा की चुनाव के दौरान भर्ती की घोषणा को लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने चुनाव विभाग को शिकायत दी थी। इसी पर संज्ञान लेते हुए विधानसभा चुनाव पूरा होने तक हरियाणा में चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम की घोषणा पर रोक लगा दी है।ECI होगी कार्रवाई: आयोग ने साफ कहा है कि अगर चुनाव से पहले कोई भी भर्ती की तो सरकार पर कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की सरकारी भर्तियों पर आचार संहिता के चलते ECI ने बड़ा एक्शन लिया है। नहीं होगी भर्ती: नायब सैनी की ओर वोट बैंक बनाने लिए की जा रही भर्ती पर रोक लगा दी गई है। आयोग ने कहा कि ​है HSSC द्वारा हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5600 पदों, TGT और PTI के 76 पदों पर भर्ती नहीं होगी।