धारूहेडा: प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में धारूहेडा के गांव जोनियावास ग्राम पंचायत की ओर से एक अच्छी पहल शुरू की है. गांव में मुख्य स्थानों पर 16 गीले व सूखे डस्टबीन लगाए गए है
. इतना ही नहीं गांव में मुनादी करवाते हुए प्लास्कि उपयोग में नहीं लाने व कूडे को केवल डस्टबीन में डालने की अपील की है.Weather Update Haryana: खुशखबरी: इस दिन आएगा हरियाण में मानूसन
सरकार और गैर सरकारी संगठनों की ओर से लोगों को जागरूक करने के साथ प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है. प्रतिबंध के बावजूद विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक का प्रचलन बदस्तूर जारी है. प्लास्टिक खेतों की उर्वरा शक्ति को नष्ट कर रहा है.
Political News Haryana: पाटोदी में 25 जूने को शक्ति प्रदर्शन करेंगे केंद्रीय राव इंद्रजीत सिंह, आरती गांव गावं जाकर दे रही न्यौता
प्लास्टिक खाने से पशु.पक्षियों की मौत भी हो रही है. वैज्ञानिकों ने भी प्लास्टिक को पर्यावरण के लिए नुकसानदेह बताया है. अब ग्रामांचलों में भी प्लास्टिक से हाने वाले दुष्प्रभाव को लोग जानने लगे हैं. इसी के चलते गांव मे मंदिर, स्कूल, पंचायत भवन व मुख्य चोराहों पर गीले व सूखे डस्टबीन लगवाए गए है.
किया जा रहा है जागरूक:
गांव स्चछता अभियान के चलते 16 जगह डस्टबीन लगवाए गए है. ग्रामीणो को जागरूक भी किया जा रहा है. पोलिथीन उपयोग में नहीं लाए. कूडे को डस्टबीन में डाले ताकि सफाई व्यवस्था बनी रहे.
प्रियंका यादव, सरपंच जोनियावास