
Haryana News : बार बार चेतावनी के बावजूद प्रोप्टी डीलर नियमों को ताक पर नई कॉलोनियां विकसित करने में लगे हुए हैं। डीटीपी की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार को (Rewari )खलीलपुरी गांव करीब तीन एकड में विकसित की जा रही प्लोटिंग में जेसीबी चलवा दी।
अवैध कॉलोनियां काटने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने काफी विरोध भी किया लेकिन पुलिस बल के चलते उनकी आवाज दबकर रह गया। टीम ने जेसीबी से कालोनी में तोड फोड कर दी।
जिला योजनाकार अधिकारी (DTP)राजेंद्र टी शर्मा की अगुवाई में पुलिस बल के साथ टीम खलिलपुर गांव पहुंची। वहां पर विकसित हो रही कॉलोनी की 8 डीपीसी , 7 चार दिवारी तथा छह पक्के मकानों जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया। अवैध रूप से कॉलोनियां काटने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। Haryana News
क्योंकि डीलर प्लॉट खरीदने के इच्छुक लोगों को कॉलोनी जल्द नियमित होने का झांसा देकर धडल्ले से प्लाट बेच रहे ह। उनके चंगुल में आकर प्लॉट खरीदने वाले लोग जब निर्माण कार्य शुरू करते हैं, तो डीटीपी का दस्ता उनके अरमानों पर जेसीबी का पंजा फेर देता है।
DTP ने आमजन से अपील की है वे डिलरों के बहकावे में नही आए। प्लाट खरीदने से पहले पूरी पडताल करें ताकि आपको अवैध कालोनी में प्लाट लेने से बचा जा सके। Haryana News