रेवाडी में डीटीपी ने ढहाई अवैध कालोनी, मची अफरा तफरी

DTP
रेवाडी: जिला नगर योजनाकार की टीम ने बुढानी गांव व रामगढ रोड विकसित की जा अवैध प्लोटिंग में तोड फोड की है। जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में शुक्रवार को पुलिस प्रशासन की सहायता से कार्यवाही अमल में लाई गई।DTP 1 दोपहर पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंची तथ 4 चार दिवारी व 5 डीपीसी को जेसीबी से घ्वस्त कर दिया। तोडफोड कार्रवाई के चलते लोगो ने विरोध तो किया, लेकिन पुलिस बल के चलते उसकी आवाज दब कर रह गई।Rewari News: दोबारा होंगे नाहड में चुनाव, जानिए वजह जिला नगर योजनाकार मंदीप सिहाग आमजन से अपील की कि नियंत्रित में कोई भी अवैध निर्माण न करें। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें। पहले फटाफट निपटा लें ये जरुरी काम, वरना इस दिन बंद हो जाएगा पेन कार्ड नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व इस विभाग से सीएलयू की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें अन्यथा अवैध निर्माण को तोड़ने एवं पुलिस विभाग में प्राथमिकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जाएगी।