डीटीपी ने REWARI में ढहाई अवैध कालोनी
REWARI NEWS : एक ओर हरियाणा सरकार अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के लिए लोगों को आमंत्रित कर रही है, वहीं दूसरी ओर प्रोप्टी डीलर नियमों को ताक पर रखकर नई कॉलोनियां विकसित करने में लगे हुए हैं।श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक रेवाडी में 27 को
डीटीपी की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में बुधवार को गांव डवाना करीब दो एकड़ में विकसित की जा रही कॉलोनी के निर्माण पर जेसीबी चलवा दी। अवैध कॉलोनियां काटने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
जिला योजनागार अधिकारी मंदीप सिंहाग की अगुवाई में टीम पुलिस बल के साथ गढी बोलनी रोड पर डवाना पहुंची। वहां पर विकसित हो रही कॉलोनी के 07 डीपीसी, 5 चार दीवारी व 9 मकानों को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया।Rewari: 22 गांवों की बिजली आपूर्ति सात घंटे रहेगी बाधित, यहां पढिए गांवों के नाम
अवैध रूप से कॉलोनियां काटने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। यह लोग प्लॉट खरीदने के इच्छुक लोगों को कॉलोनी जल्द नियमित होने का झांसा देकर प्लॉट बेचने का काम कर रहे हैं। उनके चंगुल में आकर प्लॉट खरीदने वाले लोग जब निर्माणकार्य शुरू करते हैं, तो डीटीपी का दस्ता उनके अरमानों पर जेसीबी का पंजा पानी फेर देता है।