DSIO मिलन समारोह: पूर्व सैनिकोें ने पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से साझा किए विचार-Best24News

गुरूग्राम: राष्ट्रीय शहीद कल्याण फाउंडेशन के तत्वावधान में डिफेन्स सर्विस आफिसर इन्स्टीट्यूट (डीएसओआई), गुरुग्राम में पूर्व सैनिकों का एक मिलन समारोह आयोजित किया गया। जलवायु परिवर्तन, वन, श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव बतोर मुख्य अतिथि मौजू रहे। जिसमें 300 से ज्यादा पूर्व सैनिकों ने भाग लिया ।

व्यापारी ने की आत्महत्या.. वीडियो वायरल कर बताया जीवन का दर्द-Best24News
राष्ट्रीय शहीद कल्याण फाउंडेशन के संयोजक डाॅ0 टी सी राव ने बताया कि यह मिलन समारोह हर साल आयोजित किया जाता था। लेकिन कोरोना के कारण साल 2020 और 2021 में इसका आयोजन नहीं किया गया । पूर्व सैन्य अधिकारियों में काफी उत्साह देखने को मिला ।

इस आयोजन में सभी की अच्छी सेहत और उज्ज्वल भविष्य के लिए 11 किलो का केक भी काटा गया ।
उन्होंने दक्षिण हरियाणा को सैनिकों की खान बताते हुए रेवाड़ी जिले के रणबांकुरों एवं सैनिकों का देश की अखण्डता एवं एकता को कायम रखने में सहयोग के लिए आभार जताया ।

ब्लाइंड मर्डर: कमरे पर बुलाकर शराब पिलाकर गला घोंट कर की थी सुपरवाईजर की हत्या
अकेले रेवाड़ी जिले में तीन महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर राय सिंह, महावीर चक्र (कोसली), कमोडोर बबरु भान यादव, महावीर चक्र (भाड़ावास), चिमन सिंह यादव, महावीर चक्र (गोकलगढ़) इनके योगदान को भी सराहा । पूर्व सैनिकों द्वारा पुछे गए सभी सवालों का बड़ी जिम्मेदारी एवं स्पष्टता के साथ जवाब दिये तथा सभी को अस्वस्त किया की पूर्व सैनिकों के लिए उनके कार्यालय एवं घर के दरवाजे 24वों घंटे खुले हुए हैं ।

Rewari: पोस्टर के माधयम से श्रम शक्ति के अधिकारो के प्रति किया जागरूक
उन्होंने अपने निवास पर पूर्व सैनिकों के सम्मान में एक प्रतिभोज देने का प्रस्ताव भी रखा तथा कहा कि तारिख और समय मेजर डाॅ0 टी सी राव सभी से मिलकर तय करके उनकों सूचित कर देंगे । उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आर्थिक, सैन्य और राजनीतिक तौर पर पूरे दुनिया में अलग पहचान बना चुका है ।

कर्नल महावीर सिंह यादव, अध्यक्ष, राष्ट्रीय शहीद कल्याण फाउंडेशन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । जनरल जेबीएस यादव, पूर्व डिप्टी चिफ, एडमिरल पारसनाथ ने भी अपने विचार रखे । जनरल जेबीएस यादव ने मंत्री जी का तथा आए हुए सभी पूर्व सैनिकों का एवं महिलाओं का आभार जताया तथा अपने कुछ सुझाव भी रखे ।
Rewari: पोस्टर के माधयम से श्रम शक्ति के अधिकारो के प्रति किया जागरूक

ये रहे मौजूद: जनरल बलवीर सिंह यादव, जनरल एस के यादव, जनरल रविन्द्र यादव, मेजर जनरल सुनिल यादव, ब्रिगेडियर ओ पी यादव, ब्रिगेडियर डी आर यादव, ब्रिगेडियर महावीर यादव, ब्रिगेडियर सुभाष यादव, कर्नल आई एस यादव, कर्नल आर एस यादव, कर्नल मुन्नी लाल, कमांडेन्ट आर एस यादव, कर्नल जगदीश यादव, कर्नल युवराज यादव, विंग कमांडर के के यादव, कमांडर वी पी यादव, कमांडर आर आर यादव, कर्नल एम एल यादव, कर्नल एस के यादव, कर्नल वी एस यादव, कर्नल अनिल यादव, कर्नल यशपाल यादव, कर्नल भूप सिंह, मेजर अशोक यादव, मेजर एस एन यादव, कैप्टन राजेन्द्र यादव, कैप्टन बी एल यादव के अलावा काफी संख्या में सैन्य अधिकारी उपस्थित थे ।