Haryana : ट्रेन के जरिये नशीले पदार्थ की तस्करी, रेवाडी रेलवे पुलिस ने किया पर्दाफाश

NASHA 1
  • तीन लोगो से बरामद किया 62 किलो डोडा पोस्त व अफीम
  • राजस्थान से लाये, ले जा रहे थे पंजाब

रेवाड़ी। राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल ने टे्रन के जरिये नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में डोडा पोस्त व अफीम बरामद की है।हरियाणा के रेवाडी मे UP की महिला से होटल में रेप

आरोपी ये नशीला पदार्थ राजस्थान से पंजाब ले जाया जा रहा था। आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला बठिंडा के गांव माही नांगल निवासी जगसीर, सतपाल व इकबाल के रूप में हुई है।

राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के जवान बीती रात स्टेशन पर गश्त कर रहे थे कि इसी दौरान उन्हें प्लेट फार्म नंबर-7 पर एक युवक बैग सहित आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की नजर पड़ते ही उक्त युवक ने रास्ता बदल लिया और वह स्टेशन से बाहर आ गया।

पुलिस को उस पर शक हो गया और उसका पीछा करते हुए उसके पास पहुंच गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक के बैग की जांच की तो उसमें से डोडा पोस्त बरामद हुआ। पूछताछ में युवक की पहचान जिला बठिंडा के गांव माही नांगल निवासी जगसीर के रूप में हुई। कड़ी पूछताछ में उसने अपने दोनों साथियों के नाम व पहचान बताई।

CM Haryana का बडा फैसला: सरपंचो का बढेगा 2 हजार वेतन, ई-टेंडरिंग को लेकर दिया ये ब्यान
पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया, जिनकी पहचान जगसीर के ही गांव के रहने वाले सतपाल व इकबाल के रूप में हुई, उनके पास भी डोडा पोस्त था। इस तरह पुलिस ने तीनों के कब्जे से करीब 62 किलो डोडा पोस्त व 216 ग्राम अफीम बरामद की।

आरोपियों ने बताया कि वे यक मादक पदार्थ राजस्थान से लेकर आए थे और पंजाब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।