सराहनीय पहल: गौशाला में दान किया खल, चूरी व अनाज Best24News

Best24News, धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे में समाजसेवियो की ओर से गौशाला मे खूब सहयोग किया जा रहा है। नदंरामुपर बास रोड स्थित मिष्ठान भंडार संचालक मित्रसेन ने पशुओ के लिए पाचं बोरी खल, चूरी व अनाज भेंट किया। नितिन गडकरी देंगे Haryana को तोहफा: 3000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकापर्णइससे पहले भी वह गौशाला में टीन शैड व अन्य कार्यो के लिए सहयोग कर चुके है। मॉर्केट में जबरदस्त छाया मारूति का ये मॉडल, एडवांस बुकिंग, जानिए कीमत व खूबी. Best24News नंदू गौशाला वैलफेयर समिति के प्रधान रोहित यादव बताया कि ने कस्बे के समाजसवियो की ओर से काफी सहयोग मिल रहा है। गौशाला में लाए जा रहे पशुओ की संख्या पिछले दो माह से काफी बढ गई है। खरखडा के मानसिंह ने धारूहेडा में गायो के लिए चारे, रोटी व अन्य सामान के सहयोग के लिए फोर व्हीलर दान किया था। Fire in Dharuhera: गढी अलावलपुर में लगी आग, गेहूं व प्लास्टिक के पाईप जलकर राख Best24News गौशाला शहर के बाहर होने के चलते लोग यहां पर नहीं पहुचते है। ऐसे में बचा हुआ खाने का सदुपयोग हो सकेगा। उन्होंने कहा गायो की संख्या के चलते टीन शैड ओर बढाइ जाएगी। टी शैड के लिए कई समाजसेवियो की ओर से सहयोग किया जा रहा हैं