Dog Attack : Rewari में खूंखार कुत्तों का आतंक, थ्री व्हीलर से उतरते ही 8 श्रमिकों पर किया हमला

DOG ATTACK

कुतो के हमले 8 युवक हुए घायल, अस्पताल मे टीके नहीं, विभाग मौन
Dog Attack in Rewari  : राजस्थान से गायब टाइगर अभी तक पकडा ही नही गया है अब रेवाडी में कुत्ते (Dog Attack in Rewari) )  भी जान लेवा बने हुए है। आवारा कुत्तों का आतंक रेवाड़ी शहर ही नहीं बल्कि शहर के बाहरी क्षेत्र में भी है। धारूहेडा,  बावल व कोसली के बाद अब गुरुवार सुबह एक खूंखार ( Dog ) ने 8 लोगों पर हमला कर दिया।Sapna Choudhary: चोटी पर गोली मारे…. डांस ने काटा बवाल

DOG ATTACK

मजदूरो पर किया हमला

मुताबिक घायल हुये जय कुमार और शिवशंकर मजदूरी का काम करते है। गुरुवार सुबह वे रोजाना की तरह गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित निर्माणधीन साइट पर काम करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे ऑटो से उतरे तभी एक कुत्ते ने उनपर हमला ( Dog Attack ) कर दिया। इस हमले में जय कुमार, शिव शंकर सहित 8 लोग घायल हो गए।Sapna Choudhary: चोटी पर गोली मारे…. डांस ने काटा बवाल

कोई नया केस नहीं है

रेवाडी मे बंदर व कुत्ते कइ सालो से भयंकर बन हुए है। खूंखार ( Dog ) के आतंक से लोग इतने डर गए कि घायलो का छुडवाने भी नही आया। काफी समय बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने हिम्मत की और कुत्ते को भगाया। साथ ही घायलों को Rewari ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया।

dog 2

अस्पताल में टीके नहीं

सबसे अहम बात है घायलो को रेवाडी असप्ताल (Rewari hospital)  में भर्ती तो करवा दिया, लेकिन अस्पताल में रेबिज  (Rabies) के टीके ही नहीं है। ऐसे मे मजदूरो को बाहर से जेब कटवानी पड रही है।