कंपनी ने ऑफिस बॉय मोहित को भी तोहफे में कार मिली है. एमके भाटिया का कहना है कि मोहित शुरू से कंपनी के साथ है और पूरी मेहनत और लगन से काम करते हैं. गिफ्ट में कार पाने वाली एक महिला कर्मचारी ने कहा कि कंपनी ने उसे कार गिफ्ट तो कर दी है पर उसे चलानी नहीं आती. अब वह ड्राइविंग सीख रही है.
Diwali Gift: हर कर्मचारियो को दी कार, जानिए क्या है कंपनी का नाम ?
हरियाणा: हरियाणा के पंचकूला की एक फार्मा कंपनी ने अपने 12 कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) के रूप में कार दी है। दिवाली का यह शानदार तोहफा पाने वालों में कपंनी का चपराशी भी शामिल है। कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने 12 कर्मचारियों को कारों की चाबियां सौंपी।चुनावों से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा को दी पांच बडी सौगात, बुजुर्गो की हुई बल्ले बल्ले
देश भर में हो रही चर्चा: मिस्टकार्ट नामक कंपनी के मालिक का कहना है कि इन कर्मचारियों की मेहनत की वजह से ही वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। शुरुआत से ही ये कर्मचारी उनके साथ हैं। ये कार उनकी इस मेहनत और समर्पण का इनाम है।चेतावनी रैली दिल्ली में कल, रेवाड़ी सहित हरियाणा से हजारों सेवानिवृत भरेंंगे हुकार
। कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने कर्मचारियों को कारों की चाबियां सौंपी। फार्मा कंपनी के मालिक ने 12 कर्मचारियों को टाटा पंच गाड़ी गिफ्ट की है। इनमें कुछ कर्मचारी तो ऐसे हैं, जिन्हें गाड़ी तक चलानी नहीं आती। 38 कारे अभी ओर आने है जिनके आडर हो चुके है।Rewari GRP में तैनात कर्मी की गुरूग्राम में हत्या, पत्नी को भी गोली लगी, जांच में जुटी पुलिस
कंपनी मालिक ने उनकी ईमानदारी और मेहनत देखकर कार गिफ्ट की है। उन्होंने कहा कि कंपनी कुछ साल पहले शुरू की थी। हर अच्छी-बुरी स्थिति में कर्मचारी उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
चपरासी को भी मिली कार