Divyang Certificate: दिव्यांगों को अब सर्टिफिकेट के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, सब डिवीजनल स्तर के हॉस्पिटल में हर बुधवार को बनेंगे, जानिए कैसे करे अप्लाई

हाईलाइट: दिव्यांगों को सीएससी सेंटर पर कराना होगा ऑनलाइन पंजीकरण अस्पताल से मिलेगी तारीख और आने के समय का शेड्यूल हरियाणा: सुनील चौहान। अब दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। राज्य सरकार की ओर से अब ये प्रमाण पत्र सब डिवीजनल स्तर के अस्पतालों में ही बनाए जाएंगे। इसके लिए पहले दिव्यांगों को अपने गांव के ही कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। उसके बाद अस्पताल से उनके पास किस तारीख को और कितने बजे आना है, यह जानकारी भेजी जाएगी। यह जानकारी रविवार को महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद रेवाड़ी शाखा की ओर से कराए गए कृत्रिम अंग मापतोल एवं जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्य दिव्यांगजन आयुक्त हरियाणा राजकुमार मक्कड़ ने प्रदान की। अभी केवल जिला मुख्यालय पर बन रहे सर्टिफिकेट: बता दें कि अभी केवल जिला मुख्यालय पर स्थित सिविल अस्पताल में ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। ऐसे में हर बुधवार को काफी संख्या में दिव्यांग पहुंचते हैं, लेकिन उनमें कईयों का नंबर ही नहीं आ पाता है। ऐसे भी है कि काफी के तो कई बार आने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं बन पाते हैं । जिससे उनको बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। हर बुधवार को 11 बजे से 1 बजे तक बनेंगे सर्टिफिकेट:आयुक्त ने बताया कि दिव्यांगों की परेशानियों को देखते हुए ही यह नई योजना बनाई है। अक्सर दिव्यांगों की शिकायतें रहती थी कि उनका कम प्रतिशत का प्रमाण पत्र बना दिया या ज्यादा का बना दिया और यहां तक की बनवाने में सिफारिशें भी बहुत आती थी। इन सब से भ्रष्टाचार भी होने लगा था।ऐसे में इन सब से दिव्यांगों को छुटकारा दिलाने और उनको चक्कर नहीं काटने पड़े, इसलिए अब पहले सीएससी सेंटर पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद सब डिवीजनल अस्पताल से उनको बुलाने का समय और तारीख बताई जाएगी। उस निश्चित तारीख को उनको अस्पताल में पहुंचना होगा। अस्पताल में ये सर्टिफिकेट हर बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बनाए जाएंगे।