सेवा, सुरक्षा व सहयोग का नारा भी हो रहा सार्थक
महज कुछ मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित लोगों को पहुंचा रही मदद
रेवाड़ी: डायल 112 पुलिस सेवा, पीड़ित व्यक्तियों तथा फरियादियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इतना ही नहीं समय पर मिल रही सहायता के चलते जिला भर में आमजन को पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।
जब भी कोई नागरिक स्वयं को असहाय एवं असुरक्षित महसूस करता है, तो वह तुरंत डायल 112 पर जब भी कॉल करता है तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचती है, जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है।हरियाणा के सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भयंकर आग
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सेवा, सुरक्षा और सहयोग पुलिस का परम दायित्व है तथा आम आदमी के जान एवं माल की सुरक्षा करना पुलिस की अहम जिम्मेदारी है। डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत रेवाडी़ जिले में तैनात किए गए इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल, ईआरवी कॉल प्राप्त होने के महज कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों की मदद कर रही है। सड़क दुर्घटना, झगड़ा, महिलाओं के विरूद्ध अपराध, बच्चों से संबंधित अपराध इत्यादि किसी भी प्रकार की घटना हो, सूचना मिलते ही ईआरवी तुरंत मौके पर पहुंच कर लोगों की सहायता कर रही है और घायलों की जान बचाने का काम भी कर रही है।
जिससे पुलिस का सेवा, सुरक्षा व सहयोग का नारा सार्थक हो रहा है। वर्ष 2023 में जनवरी से नवम्बर के दौरान रेवाडी़ जिले में ईआरवी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में 40549 काल प्राप्त हो चुकी है। कॉल प्राप्त होते ही डायल 112 पर तैनात कर्मचारियों ने चंद मिनटों में मौके पर पहुंच कर शिकायतों का निपटान किया। वहीं दुर्घटना में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचा कर उनका जीवन बचाया।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा 12 जुलाई 2021 को डायल 112 प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई थी। प्रोजेक्ट के तहत तैनात किए गए इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकलों में घायलों की मदद के लिए स्ट्रेचर, फर्स्ट एड बाक्स के अलावा अन्य उपकरण भी लगाए गए हैं।रेवाड़ी में भ्रष्टाचार की खुली पोल, 61 लाख से रेवाड़ी सेक्टर तीन में बनाई सडक, एक दिन बाद ही निकलने लगी रोडियां
प्राप्त हुई काल का विवरण-
- वर्ष 2021- 4993
- वर्ष 2022- 34647
वर्ष 2023-
जनवरी 2023- 2851
फरवरी 2023- 3093
मार्च 2023- 3377
अप्रैल 2023- 3432
मई 2023- 3511
जुन 2023- 3692
जुलाई 2023- 3911
अगस्त 2023- 4181
सितम्बर 2023- 4323
अक्टुबर 2023- 4261
नवम्बर 2023- 3917
जिले में तैनात हैं 26 ईआरवी
प्रदेश सरकार की डायल 112 योजना के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र के अनुसार दो ईआरवी तैनात किए गए हैं। । ऐसे में जिले में 26 ईआरवी लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं।
ईआरवी ने किए उल्लेखनीय कार्य
ईआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। जिसमें दुर्घटना के दौरान घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाना, लापता हुए किशोर को कुछ ही समय में ढूंढना इत्यादि शामिल है।
झूठी सूचना न दें- एसपी
रेवाडी़ जिला पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन, भा.पु.से का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 पर कॉल कर पुलिस की मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि डायल 112 के तहत तैनात ईआरवी कॉल प्राप्त होने के महज कुछ मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित लोगों को मदद पहुंचा रही है। एसपी ने कहा कि डायल 112 पर किसी भी प्रकार की झूठी सूचना न दें, झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।