Haryana police: आमजन के लिए मददगार बनी डायल 112-Best24news

घायल युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचा, फिर बचाई दो युवको की जान
हरियाणा: प्रदेश् में डायल 112 के इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (इआरवी) आमजन के लिए मददगार साबित हो रही है। हर घंटे 100 से ​अधिक शिकायतें मिले रही है। टीम के सहयोग से आमजन को भी इस सेवा पर विश्वास होने लगा हैं।
Haryana News: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने दिया सेवा सुशासन का ‘नारा’-Best24news

घायलो की बचाई जान: जहां पहले कई बार कई लोगों की जान बचा चुकी है, वहीं एक बार फिर इआरवी टीम द्वारा गांव जाटूसाना के निकट रात हादसे में घायल युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचा। जिसके चलते दोनों का जीवन बच गया। दोनो घायलो व परिजनों ने पुलिस टीम का आभार जताया है।

ये था मामला: पुलिस के अनुसार गांव जाटूसाना के निकट रात के समय दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। डायल-112 के जरिए इआरवी-567 को हादसे की सूचना मिली। इआरवी पर तैनात सिपाही रविद्र व होमगार्ड पवन कुमार मौके पर पहुंचे तो गांव जाटूसाना निवासी सोनू व हरीश कुमार घायल हालत में पड़े हुए थे।

Khelo India Youth Games : साइक्लिंग में वृंदा ने जीता Gold , योगसन बने दर्शकों की पसंद

पुलिस जवानों ने दोनों को प्राथमिक उपचार दिया और इआरवी में डालकर तुरंत ही ट्रामा सेंटर पहुंचाया। समय पर उपचार मिलने से दोनों युवकों का जीवन बच गया। सूचना के बाद घायलों के स्वजन भी ट्रामा सेंटर पहुंचे। समय पर उपचार उपलब्ध कराने पर दोनों युवकों के स्वजन ने पुलिस टीम का आभार जताया।