शिक्षिको ने पक्षियों के लिए Vipul Gardan में बांधे परीडें

BREAKING NEWS


Vipul Gardan . ग्रीष्म ऋतु आते ही पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर चुगगे व पानी की व्यवस्था करना शुरू हो गया है। गांवो की तर्ज पर अब शहरों में भी पक्षियों के लिए पानी व दाना रखने की व्यवस्था करने लोगे जुटे हुए है।

Rewari News: पेयजल किल्लत को लेकर मची ‘त्राहि त्राहि’-Best24news

 

दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित Vipul Gardanसोसायटी में समाजसेविका कमलेश प्रताप ङ्क्षसह ने सोसासटी के 30 से अधिक पडों पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के परिंडे रखे गए है, जिनमें रोजाना सुबह शाम पानी भरा जाता है तथा साथ ही पक्षियों के लिए छत पर दाना भी डाला जाता है।

महिला की इस पहल से Vipul Gardan सोसायटी की दूसरी महिलाओं ने परिडें लगाने शुरू कर दिए है।