DHRAM-KARMBREAKING NEWSDHARUHERAHARYANA

Rewari News: वाल्मीकि समाज की ओर से निकाली शोभा यात्रा

Rewari News, Best24News

धारूहेड़ा बाल्मिकी समाज की ओर से महर्षि वाल्मीकि जयंती पर शहर के प्रमुख मार्गों से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा वार्ड पार्षद राजकुमार ने हरि झंडी दिखाकर रवान किया। यात्रा वाल्मीकि महाराज मंदिर से शुरु होकर नपा कार्यालय, भगत सिंह चौक से होती हुई वापिस मंदिर पर पहंचकर समाप्त हुई।

Haryana New Highway
New Expressway: गुरूग्राम फरीदाबाद से दिल्ली की राह होगी आसान, इस हाईवे को मिली हरी झंडी
बाल्मिकी  समाज की ओर से निकाली शोभा यात्रा
बाल्मिकी समाज की ओर से निकाली शोभा यात्रा

शोभा यात्रा वाल्मीकि समाज के बैनर तले निकाली गई। समाज के प्रधान प्रवीण ने बताया कि वाल्मीकि समाज के लोगों ने परिवार सहित हिस्सा लिया। इस शोभायात्रा में आगे-आगे नगर के बैंड, ढोल व घोड़ा बग्घी में महर्षि वाल्मीकि महाराज की झांकी सहित झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की झांकी चल रही थी।

वाल्मीकि समाज की ओर से निकाली शोभा यात्रा

इस शोभायात्रा पर व्यापारियों, नगरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान प्रवीण, रवि, मोहित, अजीत, अर्जुन, विशाल, मोतीराम, साधुराम, हरिसिंह, धनपत, ज्ञानचंद, लक्षमण, धर्मबीर, श्यामलाल, रामकिशोर, नीटू आदि मोजूद रहे।

हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट
New Highway: हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button