Rewari News: श्रीश्याम दिवाना मंडल ट्रस्ट की ओर शहर के सेक्टर-1 स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर सोलहाराही परिसर से 5 दिवसीय श्रीश्याम संकीर्तन मेले का आयोजन किया गया। मेले के पहले दिन रेवाड़ी बाजार में भव्य निशान यात्रा निकाली गई।
लगे खाटू के जयकारे
रेवाड़ी में निशान यात्रा का धुमाया गया। रथ को भव्य तरीके से सजाया गया था। रथ के पीछे पीछे श्रद्धाुल खाटू के जयकारोंं के साथ चल रहे थे। सुसज्जित रथ पर सवार होकर श्रीश्याम बाबा ने शहर का भ्रमण किया।
रथ यात्रा का किया स्वागत: रेवाड़ी का बाजार में रथ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। मेले के दौरान मंदिर परिसर में हर दिन शाम के समय संकीर्तन महोत्सव भी होगा। इसमें हर दिन अलग-अलग गायक कलाकारों की ओर से श्रीश्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा।Rewari News
मनमोहक झांकियां में उमडा जन समुदाय: यात्रा में मनमोहक झांकियां भी शामिल रहीं। बाबा के जयकारो के साथ रथ यात्रा श्याम मंदिर सोलहराही धाम से शुरू होकर अग्रसेन चौक, नाईवाली चौक से आर्य समाज मंदिर रोड,काठ मंडी, कटला बाजार से मुख्य बाजार मोती चौक से गोकलगेट व अन्य बाजार से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंची।Rewari News