Ramlila: श्रवण कुमार ने अंधे माता-पिता को करवाई तीर्थ यात्रा

On the first day of Ramlila, Shravan Kumar conducted a pilgrimage for his blind parents.
On the first day of Ramlila, Shravan Kumar conducted a pilgrimage for his blind parents.

Ramlila: धारूहेड़ा  सोहना रोड पर नपा कार्यालय के नजदीक जोहड पर जय बाबा सैयद श्री रामलीला क्लब की ओर मंगलवार का रामलीला का मंचन किया गया।

रामलीला कमेटी के संयोजक सूबे सिंह ने बताया कि श्रवण कुमार द्वारा अपने माता पिता की सेवा करने का दृश्य बाखूबी पेश किया गया।

श्रवण कुमार द्वारा अपने अंधे माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर लेकर जाने व यात्रा के दौरान सरयू नदी से पानी भरते समय महाराज दशरथ द्वारा चलाए गए तीर से श्रवण कुमार की मौत का भी मचंन किया।Ramlila

पंडाल में बैठे दर्शक भावुक हो गए। इस मौके राजा दशरथ का रोल सुनील नागर ने, श्रवण का अभिषेक मेहरा ने, श्रवण की माता अमन व पिता सोंरभ बने।Ramlila

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan