DHRAM-KARMBREAKING NEWSDHARUHERAENTERTENMENTHARYANA
Dharuhera: शिवपुराण के समापन पर पूर्ण आहुति के साथ हवन व भंडारा अयोजित

Dharuhera: धारूहेड़ा के शिव नगर में श्री श्याम मंदिर सखा परिवार ट्रस्ट की ओर से शिव महापुराण कथा का सोवमार को समापन हो गया है। इस मौक पर पूर्ण आहुति के साथ हवन व भंडारा अयोजित किया गया।
कथा वाचक बाल कृष्ण महाराज ने हवन करने न केवल वातावरण शुद्ध होता है वहीं हवन में आहुति देने से मन मे आने वाले बुरे विकारों से भी मुकित मिलती है। सोमवार को पूर्ण आहुति के साथ हवन किया । इसके बाद बाद मंदिर परिसर मे विशाल भंडारा लगाया, जिसमें बडी संख्या में श्रऋालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।Dharuhera
इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान सुरेश शर्मा, प्रेम फोजी, नरेद्र, दिनेश गोड, डीके बंसल, मुकेश भाटी, गुलजार, योगेश शुक्ला, संजीव कुमार, फूलसिंह, जयकुमार व नविन अग्निहोत्री आदि मोजूद रहे।Dharuhera