Rewari: धारूहेड: नपा की ओर से जन सुविधाओ के लिए लाखो रूपए खर्च किए जा रहे है, लेकिन देख रेख के अभाव में जन सुविधाए बदहाल बनी हुई है। नगरपालिका की ओर से चार शोचालय बनाए हुए है, लेकिन सभी की हालत बदहाल है। न तो नियमित सफाई हो रही है तथा न ही पानी की व्यवस्था है।
नपा की ओर से शहीद भगत सिंह चौक, बिजली बोर्ड बास रोड व अनूसूचित जाति धर्मशाला व सेक्टर छह मार्किट के पास सार्वजनिक शोचालय बनाए हुए है। लेकिन सभी की हालत बदहाल बनी हुई है। हालाकि नपा की हाजिरी रिकोर्ड मे शोचालयो की सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई दिखाई जा रही है। लेकिन हकीकत कोसो दूर है। गंदगी से ऐसा लग रहा है कि कई महीनो से इनकी सफाई नही हुई है
टूटी पडी है पानी की पाइपे: दुकानदारो ने बताया कि यूरिन व हैड वाश के लिए लगाई पानी की नली टूटी पडी हुई है। ऐसे में नियमित सफाई नहीं होने से दिनभर दुर्गध आती रहती है। शौचालय मे शराब की खाली बोतल व पव्वे पडे हुए है। ऐसा लगता है ये शराबियो के अडडे बने हुए है।
दिया जाएगा टैंडर: शौचालय की पाईप व अन्य सामान को मेनटेन करवा जाएगा। सफाई के लिए नियमित टैडर हो चुकी है। जल्द ही ठेकेदार के हेडओवर कर दिया जाएगा।
विनय कुमार, सफाई निरीक्षक, धारूहेडा
धारूहेडा: अनूसूचित चौपाल के पास बदहाल शोचालय