Rewari Crime: धारूहेडा में चोरी करने घर में घुसा युवक, रंगे हाथ दबोचा-Best24news

धारूहेडा: यहां के वार्ड 8 के खलियावास मोहल्ले में चोरी करने घुसे एक चोर को परिजनो ने रंगे हाथ दबोच लिया है। परिवार वालो ने चोर को थाना धारूहेडा पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घर से चोरी हुए 4320 रूपए बरामद कर लिए है।

 

theft

Ladli Yojana: बड़ी खुशखबरी! सरकार बेटियों को दे रही 5000 रुपये सालाना, बस ये करना होगा

आरोपित की पहचान नंदरामपुरबास रोड निवासी गौरव के रूप में हुई है। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में खलियावास मोहल्ला निवासी सुनील ने बताया कि रात वे सभी अपने अपने कमरे में सोए हुए थे। कमरे का दरबाजा खुला था तथा दरबाजे के पास कुल्लर लगाया हुआ था। रात को गौरव कमरे में अंदर धुस गया तथा अलमारी से करीब 5 हजार रूपए निकाल लिए।

हथियार बंद बदमाशों का किरयाणा स्टोर पर धावा, कोसली में नकदी व जेवरात लूटे-Best24news
जब वह अलवारी को दूसरे लोक को तोडने लगा तो शोर के चलते वही सो रहा सुनील जाग गया। सुनील ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी एकत्रित हो गए। परिजनो ने उसकी धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।