Dharuhera : राजस्थान में लोकसभा चुनावो के चलते धारूहेड़ा (Dharuhera news) में तीन किलोमीटर तक शराब के ठेके बंद रहे। लेकिन शराब की तस्करी नहीं रूक रही है। धारूहेडा सेक्टर छह पुलिस ने अलवर बाइपास (Alwar bypass) पर एक युवक केा काबू करके उसके पास से 40 पव्वे अवैध शराब जब्त की है।
आरोपित की पहचान फतेहपुरी बामड का रहने वाले मोनू के रूप में हुई है। थाना सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी धारूहेडा से एक बेग में अवैश शराब लेकर पैदल भिवाडी जा रहा है।
टीम ने उसे (Alwar bypass )बाइपास पर रोककर बैग को चैक किया तो उसे 40 पव्वे अवैध शराब मिली। टीम ने उसे काबू करके शराब जब्त कर ली है तथा मामला दर्ज कर लिया है।