Haryana: NH 48 पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात, जानिए क्या है योजना ?

धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर हो रहे जलभराव वाहन चालको के लिए परेशानी बना हुआ है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की मुलाकात में धारूहेड़ा में नेशनल हाईवे पर जमा बरसाती पानी को लेकर चर्चा की।

nh 11zon

घंटों लग रहा है जाम: राव ने गडकरी को अवगत करवाया की भिवाड़ी के राजस्थान से आ रहे पानी का जमाव नेशनल हाईवे पर होने के कारण यातायात खासा प्रभावित हो जाता है और घंटो तक दिल्ली -जयपुर राजमार्ग पर जाम का सामना यात्रियों को करना पड़ता है।

कैसे मिलेगी जाम से मुक्ति: गडकरी के सामने एनएचएआई के अधिकारियों को सुझाव दिया कि रोड का लेवल ऊंचा उठाकर और उसके नीचे से पानी निकासी के लिए पाइप डालने के बाद इस समस्या का निदान किया जा सकता है।Rewari: नाबालिग का सुराग नहीं: रेवाडी रोहतक हाईवे जाम करने वाले 60 लोगों पर गिरी गाज

बैठक में मौजूद एनएचएआई के अधिकारियों ने गडकरी को बताया कि भिवाड़ी के राजस्थान से आ रहे केमिकल युक्त पानी के कारण नेशनल हाईवे पर पानी जमा हो जाता है जिसकी निकासी पास बने कल्वर्ट से की जाती है। लेकिन दूसरी और निकासी ना होने के कारण पानी नहीं निकल पाता।nh 48 11zon

उठाया जाएगा हाईवे: सेक्टर छह निकट हाईवे को उच्चा उठाया जाएगा ताकि बारिश व राजस्थान से आना वालो पानी हाईवे पर जाम होने की बजाय सीधा निकल सके। हाइवे पर जलभराव के चलते ही जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है।

 

धारूहेड़ा में लगेगा एसटीपी प्लांट: बैठक में गडकरी ने कहा कि उन्हें नागपुर में भी एक रोड पर इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। मैंने पर्यावरणविदों व एक कंपनी की सहायता से वहां पर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया और उस पानी को आसपास की कंपनियों में ही शुद्ध कर बेचना शुरू कर दिया।Rewari: कारगिल दिवस पर बलिदानियों को किया नमन

जिससे करीब 20 करोड़ की आमदनी आज मुंसिपल कमेटी को वहां हो रही है। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी इस कंपनी से संपर्क करें और धारूहेड़ा का सर्वे भी उससे करवाएं ताकि केमिकल युक्त पानी की समस्या का समाधान किया जा सके। धारूहेड़ा में भिवाड़ी से आने साले पानी की ट्रीट किया जाएगा।