जयपुर: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की गहलोत सरकार पर हमला बोला। मैंने सुना है कि तिजारा में जिसको प्रत्याशी बनाया है, वो अपने नाम के आगे बड़ी-बड़ी उपमाएं लगाता है, लेकिन अराजकता का इलाज तो हनुमान जी की गदा में ही है। अगर कन्हैया लाल हत्याकांड जैसी घटना उत्तर प्रदेश में होती तो आप जानते है कि उसका क्या हसन होता?
अलवर से बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ आज विधानसभा चुनाव को लेकर तिजारा विधानसभा चुनाव सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी सांसद बालकनाथ के साथ रहे।
हनुमान जी की गदा में है अराजकता का इलाज
बेटी की सुरक्षा है तो संतों का सम्मान भी है। उत्तरप्रदेश की 25 करोड़ की आबादी है। हमने गो माता को लंपी बीमारी से भी बचाया है तो बूचड़खानों से भी बचाया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा एक तरफ आप गोतस्करों का महिमा मंडन करते है और संतों के आश्रम पर बुलडोजर चला रहे है। यहां बेटियों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन, यूपी में किसी गुंडे की हिम्मत नहीं की बेटी की तरफ देख भी ले।
बाबा मोहन राम के दर्शन करने आई धारूहेडा की महिला का मंगलसूत्र और चेन चोरी ?देश में कांग्रेस का नाम ही समस्या है और देश की सारी समस्याएं कांग्रेस की देन है। सीएम योगी ने उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि कन्हैयालाल की हत्या यूपी में हुई होती तो आप सबको पता है कि क्या होता? हमने यूपी में अपराध को पूरी तरह खत्म कर दिया है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्थान की धरती हमारे लिए पुण्य की धरती है। अलवर से हम लोगों का नजदीकी रिश्ता है। राजस्थान का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन कांग्रेस इस इतिहास को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस दोबारा आती है तो एक बार फिर तालिबानी सरकार को आपको सहना पड़ेगा। राजस्थान में राम राज्य की परिकल्पना को साकार किया जाए और बहन-बेटियों को सुरक्षा मिलनी चाहिए। एक ऐसा राजस्थान बने जहां बेटियां अपने आप को सुरक्षित समझें, इसमें प्रयास होना चाहिए। बुलडोजर दुष्टों का उपचार है तो विकास का काम भी इससे ही होता है।
उन्होंने कहा कि राजगढ़ में 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ कर सरकार ने घोर अपराध किया किया है। किसानों से झूठ बोलकर बनी सरकार को जनता इस बार बर्दाश्त नहीं करेगी। इस बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पूरा माहौल बन रहा है।
















