धारूहेडा: गांव मसानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को आयुष योग सहायक पिंकी यादव ने योगाभ्यास करवाया। इस मौके पर पाठशाला के बच्चों को योग प्रोटोकॉल और सूर्य नमस्कार कराते हुए उन्होंने योग को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाया। रेवाडी में इन पांच फीडरो की लाईट व ये रोड रहेगा बंद
पिंकी यादव ने बताया कि योग से हमारा शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक विकास होता है। हमारे शरीर में इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है। रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। बच्चों की हाइट बढ़ती है तथा शरीर लचीला बनता है। योग के बिना स्वस्थ जीवन संभव नहीं है।
HARYANA NEWS: किसानो के लिए आफत बना थर्मल प्लांट, फिर छोडा केमिकल युक्त, 1200 एकड़ फसल हुई जलगग्न
इस अवसर पर पाठशाला की प्राध्यापिका गंगा देवी, योगेश शास्त्री, पूनम सिक्का, पूजा शर्मा, संगीता, सुषमा, रीना, मुक्ता, एकता, दौलतराम, कुमकुम सैनी, ममता, ललिता आदि उपस्थित रहे। सभी बच्चों और स्टाफ ने योग करने के और योग को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।