अयोध्या से आये पूजित अक्षत का किया भव्य स्वागत, श्रीराम के जयकारों से गूंजा धारूहेड़ा

ytea

धारूहेड़ा: श्री राम जन्मभूमि से आये पूजित अक्षत कलश दोपहर बस स्टैंड के पास स्थित शनि मंदिर पर पहुंची। नगर सयोंजक जितेंद्र की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया। यहां से पदयात्रा प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक से होते हुए धारूहेड़ा गांव के प्राचीन शिव मंदिर तक पहुंची।

पदयात्रा में दिव्य ध्वनि का प्रयोग किया तथा फूल बरसाया गया। 500 वर्ष के पश्चात यह शुभ अवसर जन सामान्य को प्राप्त हो रहा है। अनेक बलिदानों और संघर्षों के बाद भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।Rewari: झुग्गी में घुस नाबालिक से किया रेप, अब आजीवन काटेगा जेल

yatra

यह पूजित अक्षत 31 दिसंबर से पूरे धारूहेड़ा के प्रत्येक घर तक पहुंचेंगे। इस मोके पार प्रमुख लोकेश, संयोजक सहसंयोजक राजेश , राजेश सेन, धर्मपाल, अंकुर , इंद्र, नवीन, सुभाष अदि मोजूद रहे।Rewari: झुग्गी में घुस नाबालिक से किया रेप, अब आजीवन काटेगा जेल

श्रीराम के जयकारों से गूंजा: कसबे में रविवार को यात्रा के पहुंचने पर बैंड बाजे से धारूहेडा में यात्रा निकाली गई है। जगह जगह जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan