धारूहेडा: दिल्ली जयुपर हाईवे स्थित प्रगति वेयर हाउस पर काम पर आया एक व्यक्ति गायब हो गया। फिलहाल उसका फोन व एटीएम काड कंपनी के पास से पडा मिला है।पांच दिन से Tiger की लोकेशन गायब, हरियाणा राजस्थान के 10 गांवो के लोग सहमें
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में नीमराणा के गांव टिसलगढ मोहल्ला मकान न. 264 वार्ड न.11 के रहने वाले गोविन्द ने बताया कि उसके पिता 23 जनवरी को प्रगति वेयर हाउस पर गए थे। उन्होंने बताया कि वह शाम तक वापस नही आया तथा उसका फोन बंद मिला।भिवाडी मोड पर घायल टेंपो चालक तडफता रहा, सीमा विवाद में उलझी रही हरियाणा राजस्थान पुलिस
उसने बताया कि राजनौता के रहने वाले व पिता के दोस्त सोहन ने बताया कि उसके पिता का फोन प्रगति वेयर हाउस के पास किसी व्यक्ति को मिला है। जब वह प्रगति वेयर हाउस के फोन लेन आया तो वही पर पिता क एटीएम कार्ड भी मिल गया। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।